Facilities- Training and Placement

कैरियर परामर्श एवं मार्गदर्शक प्रकोष्ठ        :- महाविद्यालय के प्राचार्य के संरक्षकत्तव में अनुभवी प्राध्यापकों के संयोजन से इस प्रकोष्ठ का गठन किया गया हैं इस प्रकोष्ठ द्वारा समय-समय पर परामर्श/मार्गदर्शन के विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं इस प्रकोष्ठ की सारी गतिविधियों की सूचना छात्रों को सूचना पटल के माध्यम से उपलबध करायी जाती है। सभी प्रवेशित छात्रों से अपेक्षा की जाती है कि वे इस तरह के मार्गदर्शन का लाभ लेकर प्रगति की राह में आगे बढ़े।