http://www.govtcollegedeobhog.in/post_facilities.aspxराष्ट्रीय सेवा योजना :- महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई भी उपलब्ध हैं यह इकाई पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से सम्बद्ध हैं इसके अन्तर्गत समाज सेवा के कार्य किए जाते है। दिसम्बर माह में एन.एस.एस. शिविर का भी आयोजन किया जाता है। एन.एस.एस. के अंतर्गत ”बी“ प्रमाण पत्र परीक्षा महाविद्यालय में आयोजित की जाती है। इच्छुक छात्र/छात्राएं निर्धारित आवेदन पत्र भरकर इस योजना में शामिल हो सकते है। प्रभारी प्राध्यापक, एन.एस.एस. द्वारा प्रवेश सूचना जारी की जाती है।