वार्षिकोत्सव :- महाविद्यालय में प्रति वर्ष वार्षिक साहित्यक एवं सांस्कृतिक तथा स्नेह सम्मेलन का आयोजन दिसम्बर माह में किया जाता है। साहित्यिक प्रतियोगिताओं मे निबंध, लेखन, कहानी लेखन, कविता लेखन, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, भाषण, क्वीज आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। साथ ही वार्षिक स्नेह सम्मेलन, में विद्यार्थियों को - नाटक, एकांकी, गायन, नृत्य, अभिनव आदि विधावों में सहभागिता का अवसर अभिनय आदि विधाओं में सहभागिता का अवसर प्रदान किया जाता है। सहभागिता हेतु महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं सांस्कृतिक समिति प्रभारी से सम्पर्क किया जा कसता है।